सूर्यपुत्र शनिदेव का नाम जब भी आता है तो लोगो के मन में एक अजीब सी बैचेनी सी होने लगती है क्योंकि शनिदेव की कुद्रष्टि जिन लोगो के ऊपर पड़ती है उन लोगो की जिंदगी परेशानियों से भर जाती है मगर जिन लोगो के ऊपर शनिदेव की कृपा द्रष्टि होती है उन लोगो के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है | शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है और शनिदेव मनुष्यो को उनके कर्मो के हिसाब से फल देते है | आज हम आपको शनिदेव की पूजा के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियों के बारें में बताएँगे जब भी आप शनिदेव की पूजा अर्चना करें तो उन गलतियों को भूलकर भी न करें नहीं तो शनिदेव आपसे नाराज हो सकते है और आपको शनिदेव की कुद्रष्टि का सामना करना पड़ सकता है | शनिदेव पूजा के दौरान हमें किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आईये जानते है उनके बारें में...
सूर्यपुत्र शनिदेव की पूजा के दौरान इन बातों का रखे विशेष ख्याल
* जब भी आप शनिदेव की पूजा अर्चना करें तो आपको इस बात का पता होना बेहद जरुरी है की आप किस दिशा की तरफ अपना मुख करके पूजा कर रहे है | शनिदेव को पश्चिम दिशा का स्वामी माना गया है इसलिए आप जब भी शनिदेव की पूजा करें तो अपना मुख पश्चिम दिशा की और करके ही पूजा अर्चना करें |
* शनिदेव को भोग में काले तिल और खिचड़ी का ही भोग लगाना चाहिए क्योंकि शनिदेव को काले तिल का भोग बहुत प्रिय है | शनिदेव को काले दिन चढाने से आपकी कुंडली से ग्रहदोष समाप्त हो जायेंगे |
* जैसा की आप सभी लोग जानते है की शनिदेव की कुद्रष्टि जिन लोगो पर पड़ती है जाती है उन लोगो का जीवन परेशानियों से भर जाता है इसलिए आप जब भी शनिदेव की पूजा करें तो शनिदेव की मूर्ति के समक्ष न खड़े हो और कभी भी शनिदेव की आँखों में न देखे |
* जब भी आप शनिदेव की पूजा करें तो सामग्री में भूलकर भी लाल रंग की चीजों का स्तेमाल न करें क्योंकि लाल रंग मंगल का प्रतीक माना जाता है और शनि की मंगल से बिलकुल भी बनती नहीं है इसलिए जब भी शनिदेव की पूजा करें तो काले या नीले रंग की ही चीजों का इस्तेमाल करें |
जो भी बातें ऊपर बताई गई है उनका विशेष ध्यान रखे और शनिदेव की पूजा करते समय ऊपर बताई गई गलतियों को न करें नहीं तो आपको पूजा का फल भी नहीं मिलेगा और आपको शनिदेव के गस्से का शिकार होना पड़ सकता है | इसलिए जब भी आप भी आप शनिदेव की पूजा करें तो इन बातो का विशेष ख्याल रखे |